Nigah - E - Yaarne - Dil Akhir Dil Hai / Soundtrack Version

निगाह-ए-यार ने...

निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया
निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया
गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया

निगाह-ए-यार ने...
निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

हसीन रात है, तू मेरे साथ है
मैं क्यूँ ना चूम लूँ घटाएँ ज़ुल्फ़ की?
मैं तुझमें खो गया, दीवाना हो गया
कि मुझे को ले उड़ी हवाएँ ज़ुल्फ़ की

महकते गेसुओं...
महकते गेसुओं ने चैन किस क़दर दिया

गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया

निगाह-ए-यार ने...
निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

मिली जो हुस्न की ज़रा सी रोशनी
बुझे-बुझे से ख़्वाब जगमगा उठें
जो प्यार मिल गया, ये दिल सँभल गया
उदास होंठ फ़िर से गुनगुना उठें

लबों को प्यार ने...
लबों को प्यार ने ये नग़मा-ए-सहर दिया

गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया

निगाह-ए-यार ने...
निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

ये मेरा दिल कहे, तू हमक़दम रहे
जहाँ भी ले चलें वफ़ा के रास्ते
किसी भी मोड़ पर अकेला छोड़ कर
चले ना जाना, तू ख़ुदा के वास्ते

मुझे नसीब ने...
मुझे नसीब ने एक प्यारा हमसफ़र दिया

गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया

निगाह-ए-यार ने...
निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया
गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी ज़िंदगी में भर दिया

निगाह-ए-यार ने...
निगाह-ए-यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया



Credits
Writer(s): Naqsh Layalpuri, Khayyam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link