Chat Ke Oopar Do Kabootar

छत के ऊपर दो कबूतर
छत के ऊपर दो कबूतर
नीचे मैं और तू (तु-तुर, तु-तुर, तू)
नाम बदल लें हम अपना तो हो जाए जादू

तू बन जाए मैं, मैं बन जाऊँ तू
तू बन जाए मैं, मैं बन जाऊँ तू
क्यूँ बाबू?

छत के ऊपर दो कबूतर
छत के ऊपर दो कबूतर
नीचे मैं और तू (तु-तुर, तु-तुर, तू)
नाम बदल लें हम अपना तो हो जाए जादू

तू बन जाए मैं, मैं बन जाऊँ तू
तू बन जाए मैं, मैं बन जाऊँ तू
क्यूँ बाबू?

छत के ऊपर दो कबूतर

तूने पुकारा मैं आ गया हूँ
अब ग़म ना कर प्यारे
तूने पुकारा मैं आ गया हूँ
अब ग़म ना कर प्यारे

डरता था सबसे
सबको मुझसे लगता है डर, प्यारे

हो, एक-दूजे से किसी तरह भी नहीं हैं कम दोनों
फ़र्क है क्या, एक डाली के फूल हम दोनों
मैं बिलकुल तेरे सा, मेरे जैसा बिल्कुल तू

छत के ऊपर दो कबूतर
नीचे मैं और तू (तु-तुर, तु-तुर, तू)
नाम बदल लें हम अपना तो हो जाए जादू



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link