Aisa Milan Kal Ho Na

ऐसा मिलन कल हो ना हो
ऐसी अगन कल हो ना हो
जलते ये दो बदन, कल हो ना हो
फिर हम सनम, कल ना हो

ये पल, ये पल-दो-पल जाएँ ना निकल, वो पल
Mmm, कल हो ना हो
कल हो ना हो, कल हो ना हो, कल हो ना हो

ऐसा मिलन कल हो ना हो
ऐसी अगन कल हो ना हो

ना जाने कहाँ से हुए थे शुरू अपनी चाहत के ये सिलसिले
हमें कितना तरसाके, फ़ुरसत के लम्हे यहाँ आके हमसे मिले
ये लहराती ज़ुल्फ़ें, ये शर्माती पलकें, ज़रा चूम लूँ मैं इन्हें
निगाहें ज़रा अपनी फेरो उधर, तुम्हीं से चुरा लूँ तुम्हें

ओ, अब ना रहीं मजबूरियाँ
मिटने लगीं ये दूरियाँ
हे, हे, हे, ला, ला, ला, ला

ऐसी लगन कल हो ना हो
ऐसी चुभन कल हो ना हो
कल हो ना हो, कल हो ना हो
कल हो ना हो, कल हो ना हो

बड़ा कर्ज़ है मेरी साँसों पे तेरी मोहब्बत का, ऐ, जान-ए-मन
मुझे खींच लाई है फिर पास तेरे, तेरे दिल की सच्ची लगन
भुला दूँ मैं ख़ुद को ये मुमकिन है, लेकिन मैं कैसे भुला दूँ तुझे?
हथेली पे मेरी सजा दे सितारे, तू दुल्हन बना दे मुझे

हाँ, तुझपे लुटा दूँ मै अपनी जाँ
क़दमों पे तेरे रख दूँ जहाँ
हे, हे, हे, ला, ला, ला

ऐसा शगुन कल हो ना हो
फिर ये जनम कल हो ना हो
जलते ये दो बदन, कल हो ना हो
फिर हम सनम, कल हो ना हो

ये पल, ये पल-दो-पल जाएँ ना निकल, वो पल
Mmm, कल हो ना हो
कल हो ना हो, कल हो ना हो, कल हो ना हो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link