Jai Mata Sherawaliye

जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ
जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ
हर सांस मेरी ये गाये
हर सांस मेरी ये गाये
जय कारे तेरे माँ

जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ

हर सुबह मेरी मैया तेरा ही नाम ला ए
हर सुबह मेरी मैया तेरा ही नाम ला ए
तेरा ही नाम लेके मेरी हर शाम आये
सब काम मेरे पुरे
सब काम मेरे पुरे
हो तेरे सहारे माँ

जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ

छल छल छलक रही है ममता तेरी ओ माता
छल छल छलक रही है ममता तेरी ओ माता
तेरे भजन बिना कुछ हमको नहीं सुहाता
तेरे भक्त सारे तुझको
तेरे भक्त सारे तुझको
हैं तेरे दुलारे माँ

जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ

तेरे दर पे जो भी मैया सर को झुका के आये
तेरे दर पे जो भी मैया सर को झुका के आये
बिन मांगे मैया उसने चाहा जो भी पाया
खाली कभी ना होते
खाली कभी ना होते
भंडारे तेरे माँ

जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ
जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ
हर सांस मेरी ये गाये
मेरा रोम रोम गाये
जय कारे तेरे माँ

जय माता शेरावालिए जय जोता वाली माँ



Credits
Writer(s): Mohan Sharma, Dinesh Kumar Dube
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link