Yeh Kiska Tassavoor Hai - From "Muntazir"

ये किसका तसव्वुर है? ये किसका फ़साना है?
ये किसका तसव्वुर है? ये किसका फ़साना है?
जो अश्क है आँखों में, तसबीह का दाना है
ये किसका तसव्वुर है? ये किसका फ़साना है?

जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है?
जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है?
अपनी ही मुसीबत है, अपना ही फ़साना है

आँखों में नमी सी है, चुप-चुप से वो बैठे हैं
आँखों में नमी सी है, चुप-चुप से वो बैठे हैं
नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है

ये इश्क़ नहीं आसाँ, इतना ही समझ लीजे
ये इश्क़ नहीं आसाँ, इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

या वो थे ख़फ़ा हम से, या हम हैं ख़फ़ा उन से
या वो थे ख़फ़ा हम से, या हम हैं ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था, आज अपना ज़माना है

ये किसका तसव्वुर है? ये किसका फ़साना है?
जो अश्क है आँखों में, तसबीह का दाना है
ये किसका तसव्वुर है? ये किसका फ़साना है?
ये किसका तसव्वुर है? ये किसका फ़साना है?



Credits
Writer(s): Jagjit Singh Dhiman, Jigar Muradabadi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link