Wo Sapna Nahi Tha

वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
तुम्हीं थी नज़र में

वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
तुम्हीं थी नज़र में

वो सपना नहीं था
बहारों के दिन थे
तुम्हारा ये आँचल गुलों से ज़्यादा धनक हो गया था
कि मैं खो गया था

वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
तुम्हीं थी नज़र में

वो सपना नहीं था
खुली बारिशों में तुम्हारी ये ज़ुल्फ़ें घटा बन गई थीं
वो सपना नहीं था
खुली बारिशों में तुम्हारी ये ज़ुल्फ़ें घटा बन गई थीं
घटा बन गई थीं, सबा बन गई थीं, नशा बन गई थीं

वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
तुम्हीं थी नज़र में

वो सपना नहीं था
सनम, मेरे दिल ने तुम्हारे तसव्वुर को पलकों से छू कर
वो सपना नहीं था
सनम, मेरे दिल ने तुम्हारे तसव्वुर को पलकों से छू कर
वो सपना नहीं था
सनम, मेरे दिल ने तुम्हारे तसव्वुर को पलकों से छू कर
वो नग़्मा बुना था जो मैंने सुना था

वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
वो सपना नहीं था, तुम्हीं थी नज़र में
तुम्हीं थी नज़र में



Credits
Writer(s): Roopkumar Rathod, Hameed Iqbal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link