Mera Kangna

दिल ही दिल में प्यार की बातें
(कब तक उन्हें छुपाएगी?)
(कर ले तू इक़रार प्यार का)
(वरना पकड़ी जाएगी)

मेरा कंगना, मेरा कंगना...
मेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं
मेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं
मेरे यार, दीवानी लड़की तुझ पे मरती है

तेरा कंगना, तेरा कंगना...
तेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं
तेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं
ये सब को पता हैं, यार, तू मुझ पे मरती है

मेरा कंगना, मेरा कंगना...
मेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं

गली-गली में गूँज रही हैं...
गली-गली में गूँज रही हैं तेरे प्यार की ख़बरें
चारों तरफ़ हैं चर्चे तेरे, बोल कहाँ से गुज़रे?
कभी किसी के प्यार के कलिया इधर-उधर ना बिख़रे
मैंने बहुत छुपाया, लेकिन कह गई सब कुछ नज़रें

तूने प्यार किया है, फिर इतना क्यूँ डरती हैं?
मेरा कंगना, मेरा कंगना...
मेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं

धीरे-धीरे खींच रहा हैं...
धीरे-धीरे खींच रहा हैं तू साँसों की डोरी
ना जाने कब तूने कर ली मेरे दिल की चोरी
मेरे गले का हार बनेंगी बाँहें गोरी-गोरी
बड़े प्यार से रंग दूँगा मैं तेरी उमरिया, गोरी

तू रंग दे मुझको मेरी तमन्ना करती हैं
तेरा कंगना, तेरा कंगना...
तेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं

मेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं
ये सब को पता हैं, यार, तू मुझ पे मरती है
मेरा कंगना, मेरा कंगना...
हाँ, मेरा कंगना, झांझर, चूड़ी खन-खन करती हैं



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link