Jashne Baharaan - Abdullah / Soundtrack Version

जश्न-ए-बहारा, महफ़िल-ए-यारा आबाद रहे
जश्न-ए-बहारा, महफ़िल-ए-यारा आबाद रहे

हो, आज की रात सबको याद रहे
जश्न-ए-बहारा, महफ़िल-ए-यारा आबाद रहे
हो, आज की रात सबको याद रहे

ये मोहब्बत, ये जवानी
ये नज़र और ये नज़ारा
कौन समझेगा, किसी ने
क्या किया किसको इशारा

रक़्स ये जारी रहे, ये नशा तारी रहे
रक़्स ये जारी रहे, ये नशा तारी रहे
मेरे मेहमानों का दिल शाद रहे

हो, आज की रात सबको याद रहे
जश्न-ए-बहारा, महफ़िल-ए-यारा आबाद रहे
हो, आज की रात सबको याद रहे

हो, आँखों-आँखों में वफ़ा का
एक अफ़साना बना है
शम्मा, परवाना मिले हैं
इश्क़ दीवाना बना है

रोशनी है दूर तक, कल सुबह की नूर तक
रोशनी है दूर तक, कल सुबह की नूर तक
होंठों पे मुबारकबाद रहे

हो, आज की रात सबको याद रहे
जश्न-ए-बहारा, महफ़िल-ए-यारा आबाद रहे
हो, आज की रात सबको याद रहे

जश्न-ए-बहारा, महफ़िल-ए-यारा आबाद रहे
हो, आज की रात सबको याद रहे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link