Aap Hamare Saath Nahi

आप हमारे साथ नहीं
आप हमारे साथ नहीं
चलिए, कोई बात नहीं
आप किसी के हो जाएँ
आप किसी के हो जाएँ
आप के बस की बात नहीं

आप हमारे साथ नहीं
चलिए, कोई बात नहीं
आप किसी के हो जाएँ
आप के बस की बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं

दिल का शीशा टूट चुका
वक़्त भी हमसे रूठ चुका
दिल का शीशा टूट चुका
वक़्त भी हमसे रूठ चुका

अब हमको आवाज़ ना दो
अब हमको आवाज़ ना दो
अब ऐसे हालात नहीं
आप किसी के हो जाएँ
आप के बस की बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं

सारा ज़माना जानता है
ख़ूब हमें पहचानता है
सारा ज़माना जानता है
ख़ूब हमें पहचानता है

हमको मिटाना मुश्किल है
हमको मिटाना मुश्किल है
सदियाँ हैं, लम्हात नहीं
आप किसी के हो जाएँ
आप के बस की बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं

दिल भी तुम्हारा है, जानम
जान भी दे सकते हैं हम
दिल भी तुम्हारा है, जानम
जान भी दे सकते हैं हम

सब है गवारा हमको, मगर
सब है गवारा हमको, मगर
तौहीन-ए-जज़्बात नहीं
आप किसी के हो जाएँ
आप किसी के हो जाएँ
आप के बस की बात नहीं

आप हमारे साथ नहीं
चलिए, कोई बात नहीं
आप किसी के हो जाएँ
आप के बस की बात नहीं

आप हमारे साथ नहीं
हो, चलिए, कोई बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं
चलिए, कोई बात नहीं



Credits
Writer(s): Hariharan, Tahir Faraz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link