Tum Aaye

गुनगुनाई हवाएँ, गूँजी सारी दिशाएँ
गुनगुनाई हवाएँ, गूँजी सारी दिशाएँ
मन मेरा मगन होके गाए

तुम आए, तुम आए
तुम आए

झूमी सारी फ़िज़ाएँ, घिर के आई घटाएँ
झूमी सारी फ़िज़ाएँ, घिर के आई घटाएँ
सपने ही सपने हैं छाए

तुम आए (तुम आए), तुम आए
तुम आए (तुम आए), तुम आए (तुम आए)
तुम आए (तुम आए), तुम आए (तुम आए)
तुम आए (तुम आए), तुम आए (तुम आए)



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Raju Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link