Hum Se Huyi Hai Kya Anjane Me Khata

हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?

हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हमको मिली यहाँ किस बात की सज़ा?
हमको मिली यहाँ किस बात की सज़ा?
क्या भूल हो गई? क्या पता

हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हमको मिली यहाँ किस बात की सज़ा?
हमको मिली यहाँ किस बात की सज़ा?
क्या भूल हो गई? क्या पता
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?

वक़्त को हमने ना पहचाना
क़िस्मत में क्या था अनजाना?
वक़्त को हमने ना पहचाना
क़िस्मत में क्या था अनजाना?

हमने जो सोचा, हमने जो चाहा
हमको मिलना ना ज़माने में
हमने ना जाना हमको लगी है
हमने ना जाना हमको लगी है
किसकी लगी बददुआ?

क्या भूल हो गई? क्या पता
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?

आँसू ज़हर के हम पी रहे हैं
जीने को वैसे हम जी रहे है
आँसू ज़हर के हम पी रहे हैं
जीने को वैसे हम जी रहे है

दिल की मुरादें, बाक़ी हैं यादें
देखे जहाँ बस उदासी है
टूटे सपने, बिखरे अरमाँ
टूटे सपने, बिखरे अरमाँ
कुछ भी ना बचा

क्या भूल हो गई? क्या पता
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हमको मिली यहाँ किस बात की सज़ा?
हमको मिली यहाँ किस बात की सज़ा?

क्या भूल हो गई? क्या पता
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?
हम से हुई है क्या अनजाने में ख़ता?



Credits
Writer(s): Milind Chitragupt, Anand Chitragupt, N/a Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link