Duniya Mein

बीरा...
तरा तरा तरा
तरा तरा तरा,
बीरा...
तरा तरा तरा तरा तरा तरा
बीरा... बीरा... बीरा...
तरा तरा तरा तरातरातरातरा तरारू
दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

नागिन सी मेरी चाल, रखना दिल का खयाल
मेरे दीवानों का, हो जाता है ये हा
नागिन सी मेरी चाल, रखना दिल का खयाल
मेरे दीवानों का, हो जाता है ये हा
बीडा, बीडा, बायरा, बायरा
तरातरा तरा, तुरु तुरु तुरु, तुरु तुरु तुरु तुरु तुरु रू
जागी मैं, सारी रैन
सारा जहाँ सो जता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

कहती है ये नज़र, कब क्या हो क्या खबर
दुनिया में चंद लोग, होते हैं जादूगर
कहती है ये नज़र, कब क्या हो क्या खबर
दुनिया में चंद लोग, होते हैं जादूगर
बीडा, बीडा, बायरा, बायरा
तरातरा तरा, तुरु तुरु तुरु, तुरु तुरु तुरु तुरु तुरु रू
सुनिये जी, उन पे भी
जादू कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

पिंजरे में चलके आप, आ जाता है शिकार
क़ातिल पे भी कभी, आ जाता है यूँ प्यार
पिंजरे में चलके आप, आ जाता है शिकार
क़ातिल पे भी कभी, आ जाता है यूँ प्यार
बीडा, बीडा, बायरा, बायरा
तरातरा तरा, तुरु तुरु तुरु, तुरु तुरु तुरु तुरु तुरु रू
बातों ही, बातों में
होना है जो हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Farhad Wadia, R.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link