Sharm Aane Lagee

शरमाने लगी, शर्म आने लगी

शरमाने लगी, शर्म आने लगी
शरमाने लगी, शर्म आने लगी
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?

बेवजह यूँ ही मैं मुस्कुराने लगी
बेवजह यूँ ही मैं मुस्कुराने लगी
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?

शरमाने लगी, शर्म आने लगी
शरमाने लगी, शर्म आने लगी

लंबी हो गई चोटी, हो-हो, मेरा जोबन महका
नैन हुए कजरारे, मतवाला मन बहका

बदली चाल मेरी, बदला रंग मेरा
रूप की धूप खिली, निखरा अंग मेरा
छुपके आ गई जवानी

शर्म आने लगी, शरमाने लगी
शरमाने लगी, शर्म आने लगी
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?

शरमाने लगी, शर्म आने लगी
शरमाने लगी, शर्म आने लगी

माना दिल का कहना, हो-हो, पहना लाज का गहना
मैं बाग़ों की तितली, हो-हो, घुँघटा ओढ़ के निकली

मैं तो बेचैन हुई जब से आँख लड़ी
मेरे भी होश उड़ें जब से बात बढ़ी
दुनिया लगती सुहानी

शर्म आने लगी, शरमाने लगी
शरमाने लगी, शर्म आने लगी
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?

बेवजह यूँ ही मैं मुस्कुराने लगी
बेवजह यूँ ही मैं मुस्कुराने लगी
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?
हाय, मुझको अचानक ये क्या हो गया?

शरमाने लगी, शर्म आने लगी
शरमाने लगी, शर्म आने लगी
शरमाने लगी, शर्म आने लगी



Credits
Writer(s): Sameer Lalji Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Akhtar Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link