Duniya Jise

दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है
मिल जाए तो मिट्टी है, खो जाए तो सोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है

अच्छा सा कोई मौसम, तन्हा सा कोई आलम
अच्छा सा कोई मौसम, तन्हा सा कोई आलम
हर वक़्त का रोना तो
हर वक़्त का रोना तो, बेकार का रोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है
किस राह से बचना है, किस क्षेत्र को भिगोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है

ग़म हो कि ख़ुशी दोनों
ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी है
फिर रस्ता ही रस्ता है
फिर रस्ता ही रस्ता है, हँसना है न रोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है

मिल जाए तो मिट्टी है
मिल जाए तो मिट्टी है, खो जाए तो सोना है
दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है



Credits
Writer(s): Narayan Ramesh, Fazli Nida
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link