Zara Zara

Uh, come, baby, come, baby
C-c-come
I wanna have some fun

ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा
(Oh, yeah, y'all boys, this guy's sick)
ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा
मरमरी जिस्म तेरा, मखमली ये अदा (uh)
ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा

ये सुलगता नशा जल रहा, बुझ रहा
मोम के हो गए, तन पिघलने लगा

आजा-आजा, आजा-आजा, मुश्किलें ना बढ़ा
ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा

बेख़बर दिलरुबा, बात ये जान जा
इश्क़ के बिन तेरा हुस्न है बेमज़ा
हम से तुम हो, हम हैं, तुम हो, दो बदन, एक जाँ

ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा
ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा
मरमरी जिस्म तेरा, मखमली ये अदा
ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा
ज़रा-ज़रा सा मेरे पास आ, तुझे छू के देखूँ ज़रा



Credits
Writer(s): Amitabh Verma, Kanchan Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link