Ek Shaqs

एक शख़्स रास्ते में कहीं छूट गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था
एक शख़्स रास्ते में कहीं छूट गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था

वो शख़्स जिसके काँधे पे सिर रख के मैं सोया
सीने से लग के जिसके कई बार मैं रोया
जिसकी ज़ुल्फ़ों की ख़ुशबू में रातों में खोया
जिस जिस्म की बरसात में ये जिस्म भिगोया

एक दिन किसी बात पे जब वो रूठ गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था
एक दिन किसी बात पे जब वो रूठ गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था

एक शख़्स रास्ते में कहीं छूट गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था

रहता हूँ क़ैद अब भी जिसकी यादों के पहरे में
है लफ़्ज़ जिसका ज़िंदा मेरी बाँहों के घेरे में
जिसके ख़्वाबों को मैंने नींद में संजोया
जिसके अश्कों को मैंने अपनी आँखों में पिरोया

एक दिन किसी बात पे जब वो रूठ गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था
एक दिन किसी बात पे जब वो रूठ गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था

एक शख़्स रास्ते में कहीं छूट गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था

एक शख़्स रास्ते में कहीं छूट गया था
उस हादसे के बाद ये दिल टूट गया था

एक शख़्स रास्ते में, रास्ते में...



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link