Bindaas

बिंदास, अ-हाँ
बिंदास, अ-हाँ

मेरी ये मस्ती, मेरे ये नख़रे
पागल-दीवाने, हम बिख़रे-बिख़रे
डरता है क्या, मुझको तू चख रे
और मैं बोलूँ तुझे क्या?

बिंदास, अ-हाँ
बिंदास, अ-हाँ

मेरी ये मस्ती, मेरे ये नख़रे
पागल-दीवाने, हम बिख़रे-बिख़रे
डरती है क्या, मुझको तू चख रे
और मैं बोलूँ तुझे क्या?

मीठे ज़हर पे तीखी नज़र, हम दोनों हैं बिंदास
मीठे ज़हर पे तीखी नज़र, हम दोनों हैं बिंदास

हाँ, (बिंदास)
अ-हाँ, (बिंदास)

आहिस्ता-आहिस्ता
आहिस्ता कैसे तुम मेरे पीछे पड़े
ये रस्ता, वो रस्ता
सब रस्ते जैसे मेरी गली में मुड़े

बिंदास, (अ-हाँ)
बिंदास, (अ-हाँ)

पहली दफ़ा तुमको देखा तो
मैं तो जैसी हवा में उड़ा
"हाँ" बोलो, "ना" बोलो, मर्ज़ी तुम्हारी
अपना ये रिश्ता जुड़ा

बिंदास, (अ-हाँ)
बिंदास, (अ-हाँ)

मेरी ये मस्ती, मेरे ये नख़रे
पागल-दीवाने, हम बिख़रे-बिख़रे
डरता है क्या, मुझको तू चख रे
और मैं बोलूँ तुझे क्या?

मेरी ये मस्ती, मेरे ये नख़रे
पागल-दीवाने, हम बिख़रे-बिख़रे
डरती है क्या, मुझको तू चख रे
और मैं बोलूँ तुझे क्या?

मीठे ज़हर पे तीखी नज़र, हम दोनों हैं बिंदास
मीठे ज़हर पे तीखी नज़र, हम दोनों हैं बिंदास

हाँ, (बिंदास)
अ-हाँ, (बिंदास)

I feel like groovin'
I feel like groovin'
I feel like groovin'
Cool, cool, cool, cool

अंदर से, चुपके से, हौले से कुछ-कुछ
तुमको भी होता है ना?
हम जाने, तुम जानो, सब जानें
फिर भी शरमाए तेरे नैना

बिंदास, (अ-हाँ)
बिंदास, (अ-हाँ)

मैं भोली लड़की हूँ, डरती हूँ तुमसे
छेड़ो ना, सब हैं खड़े
थोड़ा हँसी तो फँसी मैं
क़सम से, शातिर हो तुम भी बड़े

बिंदास, (अ-हाँ)
बिंदास, (अ-हाँ)

मेरी ये मस्ती, मेरे ये नख़रे
पागल-दीवाने, हम बिख़रे-बिख़रे
डरता है क्या, मुझको तू चख रे
और मैं बोलूँ तुझे क्या?

मेरी ये मस्ती, मेरे ये नख़रे
पागल-दीवाने, हम बिख़रे-बिख़रे
डरती है क्या, मुझको तू चख रे
और मैं बोलूँ तुझे क्या?

मीठे ज़हर पे तीखी नज़र, हम दोनों हैं बिंदास
मीठे ज़हर पे तीखी नज़र, हम दोनों हैं बिंदास

हाँ, (बिंदास)
अ-हाँ, (बिंदास)

बिंदास, अ-हाँ
बिंदास, अ-हाँ



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sanjay Chhel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link