Yeh Raaten - From "Julie" / Soundtrack Version

ये रातें नई-पुरानी
ये रातें नई-पुरानी
आते, आते-जाते कहती हैं कोई कहानी

ये रातें नई-पुरानी
आते, आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें...

आ रहा है देखो कोई
जा रहा है देखो कोई
सब के दिल हैं जागे-जागे
सब की आँखें खोई-खोई
खामोशी करती है बातें

ये रातें नई-पुरानी
आते, आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें...

क्या समाँ है, जैसे ख़ुशबू उड़ रही हो कलियों से
गुज़री हों निंदिया में पलकों की गलियों से
सुंदर सपनों की बारातें

ये रातें नई-पुरानी
आते, आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें...

कौन जाने कब चलेंगी किस तरफ़ से ये हवाएँ?
साल-भर तो याद रखना, ऐसा ना हो, भूल जाएँ
इस रात की मुलाक़ातें

ये रातें नई-पुरानी
आते, आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें नई-पुरानी
आते, आते-जाते कहती हैं कोई कहानी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link