Agar Tum Mil Jao

अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम

तुम्हें पाकर ज़माने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम
तुम्हें पाकर ज़माने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम

जो कल तक था हमारा
आज वो ही दिल तुम्हारा है
आज वो ही दिल तुम्हारा है

आपकी चाहत में हम तो ऐसे दीवाने हुए
आपकी चाहत में हम तो ऐसे दीवाने हुए
अब तो पहचाने नहीं जाते हैं पहचाने हुए

जो कल तक था हमारा, आज वो ही दिल तुम्हारा है
आज वो ही दिल तुम्हारा है, आज वो ही दिल तुम्हारा है
तुम्हारे प्यार का ही बस इसे अब तो सहारा है

क़यामत तक जो ना टूटे वो रिश्ता जोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम

तुम्हारे प्यार के...
तुम्हारे प्यार के रंग में तो हमने खुद को रंग डाला
कि हमने खुद को रंग डाला

उम्र भर पढ़ता रहूँ, ऐसी कहानी दे दो
उम्र भर पढ़ता रहूँ, ऐसी कहानी दे दो
मेरे महबूब, कोई शाम सुहानी दे दो

तुम्हारे प्यार के...
तुम्हारे प्यार के रंग में तो हमने खुद को रंग डाला
कि हमने खुद को रंग डाला
कहाँ पाओगे तुम हम सा जहाँ में चाहने वाला?

मोहब्बत की क़सम, तक़दीर का रुख़ मोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम

ना हो तुम जिसमें शामिल
वो बहारें हम नहीं लेंगे, वो बहारें हम नहीं लेंगे

दूर हम से किसलिए जाते हो?
दूर हम से किसलिए जाते हो बादल की तरह?
हम तुम्हारे प्यार में डूबे हैं पागल की तरह

हो, ना हो तुम जिसमें शामिल
वो बहारें हम नहीं लेंगे, वो बहारें हम नहीं लेंगे
तुम्हारे नाम पे ये दिल तो क्या है, जान दे देंगे

नज़र जिसमें ना तुम आओ, वो शीशा तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम

तुम्हें पाकर ज़माने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ...
अगर तुम मिल जाओ, ज़माना छोड़ देंगे हम



Credits
Writer(s): Altaf Raja, Vaishnav Deva, Bhairav Arun
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link