Hangover (MBA Swag)

Hangover
Get high with Meet Bros Anjjan
Hangover

जाने कब होंठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें
समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते
(-झाते, -झाते, -झाते, -झाते)
जाने कब होंठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें
समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते

मैंने देखा तुझे भुला के, हर एक तरक़ीब लगा के
हर नुस्ख़े को आज़मा के, पर दिल से कभी ना उतरे
(उ-उ-उ-उ-उ-उ-उ-उ-उतरे)

Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का
Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का

Hangover, baby, hangover
ध-ध-ध-ध-ध-ध-ध...
धीरे-धीरे देखो नशा चढ़ने लगे
ਕੁੜੀ जब बोले मुझे, "Baby, come over"
Hangover, baby, hangover
मीतों के गीतों से kick वो लगे
सारी रात चढ़ा रहता हैगा hangover

हो, एक जगह पे कभी रुका नहीं, एक जगह पे कभी टिका नहीं
जैसा मैंने चाहा, मुझे वैसा कोई दिखा नहीं
एक जगह पे कभी रुका नहीं, एक जगह पे कभी टिका नहीं
जैसा मैंने चाहा, मुझे वैसा कोई दिखा नहीं

पर जब से देखा तुझे, जो हुआ नहीं वो होने लगा
दिल मेरा मुझे जगा के ख़ुद सीने में सोने लगा

ओ, मेरी फ़ितरत बदल रही है, जैसे बरकत कोई हुई है
बस अब तो दुआ यही है कि दिल से कभी ना उतरे
(उ-उ-उ-उ-उ-उ-उ-उ-उतरे)

Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का
Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का



Credits
Writer(s): Kumaar, Meet Brothers Anjjan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link