Chhote Chhote Tamashe

छोटे-छोटे तमाशे, जैसे पानी बताशे
हाथों से ना जाने दे
हौले-हौले झरोके चल खोलें ख़ुशी के
थोड़ी हवा तो आने दे
दबे-दबे पाँव ज़रा चले आओ
ये पल मिलेंगे कहाँ?

ये ज़िंदगी है और क्या?
एक चुटकुला, हँस दे ज़रा
ख़फ़ा-ख़फ़ा क्यूँ है तू?

छोटे-छोटे तमाशे, जैसे पानी बताशे
हाथों से ना जाने दे
हौले-हौले झरोके चल खोलें ख़ुशी के
थोड़ी हवा तो आने दे, र-ता-ता-ता

थोड़ी-थोड़ी जोरा-जोरी
थोड़ी-थोड़ी चोरी-शोरी कर लें
भोली-भाली, प्यारी-प्यारी
यादें सारी झोली में आ भर लें

थोड़ी-थोड़ी जोरा-जोरी
थोड़ी-थोड़ी चोरी-शोरी कर लें
भोली-भाली, प्यारी-प्यारी
यादें सारी झोली में आ भर लें

ये ज़िंदगी है और क्या?
एक चुटकुला, हँस दे ज़रा
ख़फ़ा-ख़फ़ा क्यूँ है तू?

छोटे-छोटे तमाशे, जैसे पानी बताशे
हाथों से ना जाने दे
हौले-हौले झरोके चल खोलें ख़ुशी के
थोड़ी हवा तो आने दे, र-ता-ता-ता

खट्टे-मीठे आमों जैसे
पेड़ों से आ लम्हे सारे तोड़ें
रेशा-रेशा, धागा-धागा
दिलों की ये मोती माला जोड़ें

खट्टे-मीठे आमों जैसे
पेड़ों से आ लम्हे सारे तोड़ें
रेशा-रेशा, धागा-धागा
दिलों की ये मोती माला जोड़ें

ये ज़िंदगी है और क्या?
एक चुटकुला, हँस दे ज़रा
ख़फ़ा-ख़फ़ा क्यूँ है तू?

छोटे-छोटे तमाशे, जैसे पानी बताशे
हाथों से ना जाने दे
हौले-हौले झरोके चल खोलें ख़ुशी के
थोड़ी हवा तो आने दे, र-ता-ता-ता



Credits
Writer(s): Jeet Ganguly, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link