Aaiye Barishon Ka

साफ़ कब इंतेहाँ लेते हैं
वो तो दम दे के जान लेते हैं

ज़िद हर एक बात में नही अच्छी
दोस्त की दोस्त मान लेते हैं

आइए बारीशों का मौसम हैं

आइए बारीशों का मौसम हैं
इन दीनो चाहतो का मौसम हैं

आइए बारीशों का मौसम हैं
इन दीनो चाहतो का मौसम हैं
आइए बारीशों का मौसम हैं

क्युलगाते हो प्यार पर पहरे
प्यार पर पहरे

क्युलगाते हो प्यार पर पहेरे
प्यार पर पहेरे
ऊम्र हैं ख्वाहिशों का मौसम हैं

ऊम्र हैं ख्वाहिशोनखव का मौसम हैं
आइए बारीशों का मौसम हैं

वक़्त बे वक़्त घर से मत निकलो
घर से मत निकलो

वक़्त बे वक़्त घर से मत निकलो
घर से मत निकलो
हर गली आशिक़ों का मौसम हैं
हर गली आशिक़ों का मौसम हैं
आइए बारीशों का मौसम हैं

आज कुछ माँग लो नसीम उनसे, नसीम उनसे
आज कुछ माँग लो नसीम उनसे, नसीम उनसे
आज फ़रमाइशों का मौसम हैं
आज फ़रमाइशों का मौसम हैं
आइए बारीशों का मौसम हैं
इन दीनो चाहतो का मौसम हैं
आइए बारीशों का मौसम हैं



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Naseem Ajmeri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link