Aap Jinke Kareeb Hote Hain

आप जिनके करीब होते हैं
आप जिनके करीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिनके करीब होते हैं
आप जिनके करीब होते हैं

जब तबियत किसी पे आती है
जब तबियत किसी पे आती है
मौत के दिन करीब होते हैं
मौत के दिन करीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिनके करीब होते हैं

मुझसे मिलना, फिर आप का मिलना
मुझसे मिलना, फिर आप का मिलना
आप किसको नसीब होते हैं
आप किसको नसीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिनके करीब होते हैं

जुल्म सह कर जो उफ़ नहीं करते
जुल्म सह कर जो उफ़ नहीं करते
उनके दिल भी अजीब होते हैं
उनके दिल भी अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिनके करीब होते हैं
आप जिनके करीब होते हैं



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Nooh Narvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link