Tumko Pukaaroon Maa

तुमको पुकारूँ, माँ, आना ही होगा
बेटा पुकारे, माँ, आना ही होगा

मेरी ओर हाथ बढ़ाना ही होगा
मेरी ओर हाथ बढ़ाना ही होगा
रह ना सकोगी मुझसे दूर

तुमको पुकारूँ, माँ, आना ही होगा
बेटा पुकारे, माँ, आना ही होगा

बेटा उदास है तो कैसे हँसेगी माँ?
बेटे के दुख में चुप ना रहेगी माँ
बेटा उदास है तो कैसे हँसेगी माँ?
बेटे के दुख में चुप ना रहेगी माँ

प्यार में दोनों मजबूर

तुमको पुकारूँ, माँ, आना ही होगा
बेटा पुकारे, माँ, आना ही होगा

जैसा भी हूँ मैं बेटा तुम्हारा
मेरा भी तुम बिन कौन सहारा?
जैसा भी हूँ मैं बेटा तुम्हारा
मेरा भी तुम बिन कौन सहारा?

मुझमें तो है बस तेरा ही नूर

तुमको पुकारूँ, माँ, आना ही होगा
बेटा पुकारे, माँ, आना ही होगा

तेरे नयन में करुणा रहती
तेरे आशीष से, माँ, ममता बहती
तेरे नयन में करुणा रहती
तेरे आशीष से, माँ, ममता बहती

बेटों पे बरसे भरपूर

तुमको पुकारूँ, माँ, आना ही होगा
बेटा पुकारे, माँ, आना ही होगा

मेरी ओर हाथ बढ़ाना ही होगा
मेरी ओर हाथ बढ़ाना ही होगा
रह ना सकोगी मुझसे दूर

तुमको पुकारूँ, माँ, आना ही होगा
बेटा पुकारे, माँ, आना ही होगा



Credits
Writer(s): Mohan Sharma, Dinesh Kumar Dube
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link