Gore Gal Pe Kala Til

गोरे गाल पे काला तिल है
गोरे गाल पे काला तिल है
वो लड़की बड़ी चंचल है
दीवाना कर डाला
दीवाना मुझे कर डाला

कभी होश उड़ा ले जाए, हो
कभी होश उड़ा ले जाए
कभी नींद चुरा ले, हाय
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है

होंठ गुलाबी, चाल शराबी
नैन हैं उसके तीखे
उसके रूप की धूप के आगे
चाँद-सितारे फीके

उसे देख के कोयल गाए, हो
उसे देख के कोयल गाए
उसे देख के बादल छाए
रूप बड़ा मतवाला, हाय
रूप बड़ा मतवाला
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है

फूलों से वो बातें करती
चाँदनी के संग खेले
उसे देख के लग जाते हैं
गीत-ग़ज़ल के मेले

संगीत खनक उठता है, हो
संगीत खनक उठता है
हर गीत महक उठता है
वो मस्ती का प्याला, हाय
वो मस्ती का प्याला
दीवाना कर डाला, होए
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है

शायर उस पे गीत लिखे
और गायक तान लगाए
तार सितार के छेड़े संगम
और बाँसुरी गाए

वो फूलों की है वादी, हो
वो फूलों की है वादी
वो परियों की शहज़ादी
प्रेम-रंग रंग डाला
प्रेम-रंग रंग डाला
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला

गोरे गाल पे काला तिल है
वो लड़की बड़ी चंचल है
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है



Credits
Writer(s): Ali-ghani, Nafiez Alam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link