Tera Mera Jaghda Kya

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम, वतन हैं, हिंदोस्ताँ हमारा

तेरा-मेरा झगड़ा क्या जब...
तेरा-मेरा झगड़ा क्या जब...
तेरा-मेरा झगड़ा क्या जब...
तेरा-मेरा झगड़ा क्या जब एक आँगन की मिट्टी है
...एक आँगन की मिट्टी है

अपने बदन के देख ले छूकर...
अपने बदन के देख ले छूकर मेरे बदन की मिट्टी है
...मेरे बदन की मिट्टी है

भूखी-प्यासी भटक रही है...
भूखी-प्यासी भटक रही है दिल में कहीं उम्मीद लिए
भूखी-प्यासी भटक रही है दिल में कहीं उम्मीद लिए
भूखी-प्यासी भटक रही है दिल में कहीं उम्मीद लिए

हम और तुम जिसमें खाते थे...
हम और तुम जिसमें खाते थे उस बर्तन की मिट्टी है
...उस बर्तन की मिट्टी है

ग़ैरों ने कुछ ख़ाब दिखाकर
नींद चुला ली आँखें से
ग़ैरों ने कुछ ख़ाब दिखाकर
नींद चुला ली आँखें से

लोरी दे-दे हार गई जो...
लोरी दे-दे हार गई जो घर-आँगन की मिट्टी है
...घर-आँगन की मिट्टी है

सोच-समझ कर तुमने जिसके...
सोच-समझ कर तुमने जिसके सभी घरौंदे तोड़ दिए
सोच-समझ कर तुमने जिसके सभी घरौंदे तोड़ दिए
सोच-समझ कर तुमने जिसके सभी घरौंदे तोड़ दिए

अपने साथ जो खेल रहा था
अपने साथ जो खेल रहा था उसे बचपन की मिट्टी है
...उसे बचपन की मिट्टी है

चल नफ़रत को छोड़ के, Anjum
दिल के रिश्ते जोड़ के, Anjum
चल नफ़रत को छोड़ के, Anjum
दिल के रिश्ते जोड़ के, Anjum

इस मिट्टी का कर्ज़ उतारें...
इस मिट्टी का कर्ज़ उतारें, अपने वतन की मिट्टी है
...अपने वतन की मिट्टी है

तेरा-मेरा झगड़ा क्या जब...
तेरा-मेरा झगड़ा क्या जब...
तेरा-मेरा झगड़ा क्या जब एक आँगन की मिट्टी है
...एक आँगन की मिट्टी है

अपने बदन के देख ले छूकर...
अपने बदन के देख ले छूकर मेरे बदन की मिट्टी है
...मेरे बदन की मिट्टी है

...अपने बदन की मिट्टी है
...एक आँगन की मिट्टी है



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Sardar Anjum
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link