Namo Namo Durge Sukh

नमो-नमो दुर्गे सुख करनी, नमो-नमो अम्बे दुख हरनी
निरंकार है ज्योति तुम्हारी, तिहूँ लोक फैली उजियारी
शशि ललाट मुख महाविशाला नेत्र लाल भृकुटि विकराला
रूप मातु को अधिक सुहावे, दरश करत जन अति सुख पावे

तुम संसार शक्ति लै कीना, पालन हेतु अन्न धन दीना
अन्नपूर्णा हुई जग पाला, तुम ही आदि सुन्दरी बाला
प्रलयकाल सब नाशन हारी, तुम गौरी शिवशंकर प्यारी
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें, ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें

रूप सरस्वती को तुम धारा, दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा परगट भई फाड़के खम्बा
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो, हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं, श्री नारायण अंग समाहीं

क्षीरसिन्धु में करत विलासा, दयासिन्धु दीजै मन आसा
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी, महिमा अमित न जात बखानी
मातंगी धूमावति माता, भुवनेश्वरी बगला सुख दाता
श्री भैरव तारा जग तारिणी, छिन्न भाल भव दुख निवारिणी

केहरि वाहन सोह भवानी, लांगुर वीर चलत अगवानी
कर में खप्पर खड्ग विराजै, जाको देख काल डर भाजै
सोहै अस्त्र और त्रिशूला जाते उठत शत्रु हिय शूला
नगरकोट में तुम्हीं विराजत, तिहुंलोक में डंका बाजत

शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे, रक्तबीज शंखन संहारे
महिषासुर नृप अति अभिमानी, जेहि अघ भार मही अकुलानी
रूप कराल कालिका धारा, सेन सहित तुम तिहि संहारा
परी गाढ़ संतन पर जब-जब, भई सहाय मातु तुम तब-तब

अमरपुरी अरु बासव लोका, तब महिमा सब रहें अशोका
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी, तुम्हें सदा पूजें नर-नारी
प्रेम भक्ति से जो यश गावे, दुख-दारिद्र निकट नहीं आवे
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई, जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी, योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी
शंकर आचारज तप कीनो, काम क्रोध जीति सब लीनो
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को, काहु काल नहीं सुमिरो तुमको
शक्ति रूप को मरम ना पायो, शक्ति गई तब मन पछतायो

शरणागत हुई कीर्ति बखानी, जय-जय-जय जगदम्ब भवानी
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा, दई शक्ति नहीं कीन विलम्बा
मोको मातु कष्ट अति घेरो, तुम बिन कौन हरै दुख मेरो?
आशा तृष्णा निपट सतावे, रिपू मुरख मोही अति डर पावे

शत्रु नाश कीजै महारानी, सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी
करो कृपा, हे, मातु दयाला, ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला
जब लगि जियूँ दया फल पाऊँ, तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊँ
दुर्गा चालीसा जो कोई गावै सब सुख भोग परमपद पावै
देवीदास शरण निज जानी करहु कृपा जगदम्ब भवानी

करहु कृपा जगदम्ब भवानी
करहु कृपा जगदम्ब भवानी



Credits
Writer(s): Kiran Mishra, Surya Raj Kamal, Kunwar Jueja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link