Kisiko Main Aisi Lagti Hoon

किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ
किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ
अरे, तू भी तो कुछ बोल, तुझे मैं कैसी लगती हूँ?

किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ
अरे, तू भी तो कुछ बोल, तुझे मैं कैसी लगती हूँ?
किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ

खिले-खिले फूलों की, आई रुत झूलों की, झूला मैं तो झूलूँगी
खिले-खिले फूलों की, आई रुत झूलों की, झूला मैं तो झूलूँगी
घरों के दरीचों में, आमों के बग़ीचों में लुका-छुपी खेलूँगी

मैं हूँ ख़ुशबू बाग़ों की, बहारों की
हो, मैं हूँ ख़ुशबू बाग़ों की, बहारों की
हाँ, मैं नदिया की लहरों पे नय्या जैसी बहती हूँ

किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ
किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ

हिरनी सी भागूँ मैं, मोरनी सी लागूँ मैं, बड़ी अलबेली हूँ
हिरनी सी भागूँ मैं, मोरनी सी लागूँ मैं, बड़ी अलबेली हूँ
कोई मुझे जाने ना, कोई पहचाने ना, ऐसी मैं पहेली हूँ

कोई माने, ना माने मेरी बातें
हो, कोई माने, ना माने मेरी बातें
जो भी आता मेरे दिल में, आता है मैं कहती हूँ

किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ
किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ

क्या गाए, क्यूँ गाए
क्या गाए, क्यूँ गाए, कोई समझाए
अम्बुआ की डाली पे कोयलिया, हाय, कोयलिया
क्या गाए, क्यूँ गाए, कोई समझाए
अम्बुआ की डाली पे कोयलिया, हाय, कोयलिया

काली कोयल की बोली सुन के मैं झूमती रहती हूँ

किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ
अरे, तू भी तो कुछ बोल, तुझे मैं कैसी लगती हूँ?
किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ
किसी को मैं ऐसी लगती हूँ, किसी को मैं वैसी लगती हूँ



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link