Tere Naina Maar Hi Daalenge

तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे
क़ातिलाना, क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएंगे, रुलाएंगे, मार ही डालेंगे

तेरे नैना, नैना
तेरे नैना, नैना
क़ातिलाना बड़े नैना, नैना

तेरे नैना, नैना
तेरे नैना, नैना
क़ातिलाना बड़े नैना, नैना

क़ातिलाना, क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएंगे, रुलाएंगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे

शरारत नैना करते हैं, तड़पना दिल को पड़ता है
ओ, धीरे-धीरे, हौले-हौले सिलसिला भी बढ़ता है
तेरी यादों की गर्मी से मेरा लमहा पिघलता है
दर्द को तेरी बाहों में बड़ा आराम मिलता है
बड़ा आराम मिलता है

क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएंगे, रुलाएंगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे

नैना
क़ातिलाना
नैना रे

तेरे एहसास की खुशबू मेरी साँसों में बहती है
तेरे दीदार की ख्वाहिश मुझे दिन रात रहती है
तेरे आने की आहाट से मचलते हैं, महकते हैं
बिछड़ते हैं तो हर लमहा तेरी ही राह तकते हैं
तेरी ही राह तकते हैं

क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएंगे, रुलाएंगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे

तेरे नैना, नैना
तेरे नैना, नैना
क़ातिलाना बड़े नैना, नैना

तेरे नैना, नैना
तेरे नैना, नैना
क़ातिलाना बड़े नैना, नैना

तेरे नैना, नैना
तेरे नैना, नैना
क़ातिलाना बड़े नैना, नैना

तेरे नैना, नैना
तेरे नैना, नैना
क़ातिलाना बड़े नैना, नैना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Vajid Sharafat Khan, Sajid Sharafat Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link