Gulabi

शाम गुलाबी, सहर गुलाबी
पहर गुलाबी है, गुलाबी ये शहर, हाँ

शाम गुलाबी, सहर गुलाबी
पहर गुलाबी है, गुलाबी ये शहर
मैं भी गुलाबी, तू है गुलाबी
दिन भी गुलाबी है, गुलाबी ये कहर

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है
ना जोरा-जोरी, ना सीना-ज़ोरी है
गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है
ना रोक-टोकी है, ना सीना-जोरी है, रे

लहू भी गुलाबी, ये नाव भी गुलाबी
दरिया में जो मैं बहूँ गुलाबी
कहूँ भी गुलाबी, मैं सहूँ भी गुलाबी
लगता है मैं रहूँ गुलाबी, रे

जाणे रे, जाणे, मन जाणे है
रंग, रंग गुलाबी है प्रीतरो
जाणे रे, जाणे, सब जाणे है
रंग, रंग गुलाबी है प्रीतरो
जाणे रे, जाणे, सब जाणे है
रंग, रंग गुलाबी है प्रीतरो

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है
ना जोरा-जोरी, ना सीना-जोरी है
गुलाबी डोरी है रे, बंधी ये चोरी है रे
ना रोका-टोकी है, ना सीना-जोरी है, रे

दर्द गुलाबी, चैन गुलाबी
दवा भी गुलाबी है, गुलाबी है असर
ख़्वाब गुलाबी, ये रैन गुलाबी
नैन गुलाबी, है गुलाबी है सफ़र, हाँ

हौले गुलाबी, है तेज़ गुलाबी
करते शरारत लब भी गुलाबी, रे
छू ले गुलाबी, रंगरेज़ गुलाबी
हौले ले चल तेज़ गुलाबी, रे

(गुलाबी रे)
(गुलाबी रे)

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है
लगता है मैं रहूँ गुलाबी, रे
गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है
लगता है मैं रहूँ गुलाबी, रे
हौले ले चल तेज़ गुलाबी, रे



Credits
Writer(s): Jaideep Sahni, Sachin Sanghvi, Jigar Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link