Tabah (Remix)

क्यूँ मुझ से ख़फ़ा तू है, मेरे ख़ुदा?
दीवाने से तेरे क्या हो गई ख़ता, हाँ?

जो हो गया जुदा
जो हो गया जुदा, हो जाऊँगा तबाह
हो जाऊँगा तबाह, हो जाऊँगा तबाह

क्यूँ मुझ से ख़फ़ा तू है, मेरे ख़ुदा?
दीवाने से तेरे क्या हो गई ख़ता, हाँ?

जो हो गया जुदा
जो हो गया जुदा, हो जाऊँगा तबाह
हो जाऊँगा तबाह, हो जाऊँगा तबाह

क्यूँ तेरे बिन रहता है दिन
मुझ से यूँ रूठा हुआ?
क्यूँ सारी रात मुझको ये चाँद
लगता है टूटा हुआ?

ना मेरी ये ज़मीं, ना मेरा आसमाँ
दीवाने से तेरे क्या हो गई ख़ता, हाँ?

जो हो गया जुदा
जो हो गया जुदा, हो जाऊँगा तबाह
हो जाऊँगा तबाह, हो जाऊँगा तबाह



Credits
Writer(s): Vajid Sharafat Khan, Sajid Sharafat Khan, Kausar Munir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link