Mere Ghulam Tera

मेरे ग़ुलाम तेरा क़त्ल-ए-आम करूँ क्या मैं बता?
सर को झुका के मुझे कर सलाम, तूने की है ख़ता
मेरे ग़ुलाम तेरा क़त्ल-ए-आम करूँ क्या मैं बता?
सर को झुका के मुझे कर सलाम, तूने की है ख़ता

क़ैद करूँ, आज़ाद करूँ या तुझको बर्बाद करूँ?
क़ैद करूँ, आज़ाद करूँ या तुझको बर्बाद करूँ?
मैं कौन हूँ, क्या चीज़ हूँ, तुझको नहीं है पता

मेरे ग़ुलाम तेरा क़त्ल-ए-आम करूँ क्या मैं बता?
सर को झुका के मुझे कर सलाम, तूने की है ख़ता

ख़तरे में अब तेरी जान है, मेरा यही अरमान है
ख़तरे में अब तेरी जान है, मेरा यही अरमान है
तीर जिगर में उतार दूँ, छोडूँ ना मैं तुझे मार दूँ

तूने क्या किया था ज़रा याद कर
मेरे आगे रोके फ़रियाद कर
तूने क्या किया था ज़रा याद कर
मेरे आगे रोके फ़रियाद कर
सारी उमर तड़पेगा तू, दूँगी मैं ऐसी सज़ा

मेरे ग़ुलाम तेरा क़त्ल-ए-आम करूँ क्या मैं बता?
सर को झुका के मुझे कर सलाम, तूने की है ख़ता

जिस्म पे ज़ख़्म लगाऊँगी और तुझे तड़पाऊँगी
जिस्म पे ज़ख़्म लगाऊँगी और तुझे तड़पाऊँगी
तुझपे तरस नहीं खाऊँगी, दुनिया से तुझको मिटाऊँगी

जीते-जी मुझे ना भूल पाएगा
मुझसे कभी ना टकराएगा
जीते-जी मुझे ना भूल पाएगा
मुझसे कभी ना टकराएगा
मेरा करे तू सामना है तेरी औक़ात क्या?

मेरे ग़ुलाम तेरा क़त्ल-ए-आम करूँ क्या मैं बता?
सर को झुका के मुझे कर सलाम, तूने की है ख़ता

क़ैद करूँ, आज़ाद करूँ या तुझको बर्बाद करूँ?
क़ैद करूँ, आज़ाद करूँ या तुझको बर्बाद करूँ?
मैं कौन हूँ, क्या चीज़ हूँ, तुझको नहीं है पता

मेरे ग़ुलाम तेरा क़त्ल-ए-आम करूँ क्या मैं बता?
सर को झुका के मुझे कर सलाम, तूने की है ख़ता

रंग मैं अपना दिखाऊँगा, ऊँगली पे तुझको नचाऊँगा
रंग मैं अपना दिखाऊँगा, ऊँगली पे तुझको नचाऊँगा
क़दमों पे अपने झुकाऊँगा, तुझको ज़मीन पे लाऊँगा

मेरी जाँ मिला ले मुझसे नज़र
आता है तरस तुझे देख कर
मेरी जाँ मिला ले मुझसे नज़र
आता है तरस तुझे देख कर
कुछ भी मेरा अंजाम हो, हारूँगा ना हौसला

कैसा सलूक करूँ तेरे साथ? तूने की है ख़ता
अब ज़िन्दगी है तेरी मेरे हाथ, करूँ क्या मैं बता?



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link