Dil Main Chuppa Ke Pyar Ka

दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
आज अपनी मौत का सामान ले चले
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले

मिटता है कौन देखिए उल्फ़त की राह में
उल्फ़त की राह में
मिटता है कौन देखिए उल्फ़त की राह में

बोले, "चले है आन तो हम जान ले चले"
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले

मंज़िल पे होगा फ़ैसला क़िस्मत के खेल का
क़िस्मत के खेल का
मंज़िल पे होगा फ़ैसला क़िस्मत के खेल का

करे जो दिल का ख़ून, वो मेहमान ले चले
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले

दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link