Daagh Na Lag Jaye

दाग़ न लग जाए हाय
कहीं दाग़ न लग जाए हाय
प्यार किया तो कर के निभाना
प्यार किया तो कर के निभाना
दाग़ न लग जाए हाँ
कहीं दाग़ न लग जाए हाय

गोरे तन से चमके बिजरिया
गोरे तन से चमके बिजरिया
आग़ न लग जाए हाँ
कहीं आग़ न लग जाए

सोच-समझ कर पाँव बढ़ाना
मंज़िल के दीवाने
आग़ को छूना खेल नहीं है
आग़ को छूना खेल नहीं है
ओ पागल परवाने
शोले की बाँहों में
बाँहों में
शोले की बाँहों में
आ मत जाना (क्यूँ?)
दाग़ न लग जाए हाँ
कहीं दाग़ न लग जाए हाँ
कहीं दाग़ न लग जाए

मैने हमेशा सदमे उठाए
जिस से भी दिल को लगाया
जब भी हँसा मैं सबको हँसाने
जब भी हँसा मैं सबको हँसाने
आँखों में आँसू आया
दिल के जले को हाँ हाँ
दिल के जले तो तुम ना जलाना (क्यूँ?)
आग़ न लग जाए
कहीं आग़ न लग जाए हाँ
कहीं आग़ न लग जाए

कहीं दाग़ न लग जाए हाय
कहीं दाग़ न लग जाए
प्यार किया तो कर के निभाना
प्यार किया तो कर के निभाना
आग़ न लग जाए हाय
कहीं दाग़ न लग जाए

गोरे तन से चमके बिजरिया
गोरे तन से चमके बिजुरिया
आग़ न लग जाए (हाँ)
कहीं आग़ न लग जाए (हाँ)
कहीं आग़ न लग जाए
देखो दाग़ न लग जाए



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link