Jaise Radha Ne Mala Japi - Tere Mere Sapne/ Soundtrack Version

जैसे राधा ने माला जपी श्याम की
जैसे राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की
जैसे राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की
तेरे नाम की, हाँ, पिया तेरे ही नाम की
राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की

प्रीत क्या जुड़ी?

प्रीत क्या जुड़ी? डोर क्या बंधी?
बिना जतन, बिना यतन हो गई मैं नयी
प्रीत क्या जुड़ी? डोर क्या बंधी?
बिना जतन, बिना यतन हो गई मैं नयी
बिना मोल की मैं बिकी, बिना दाम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की

क्या तरंग है?

क्या तरंग है? क्या उमंग है?
मोरे अंग-अंग रचा पी का रंग है
क्या तरंग है? क्या उमंग है?
मोरे अंग-अंग रचा पी का रंग है

शर्म आयी कैसे कहूँ बात शाम की?
राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की

पा लिया तुझे, पा लिया
पा लिया तुझे, पाई हर खुशी
चाहूँ बार-बार चढूँ तेरी पालकी
पा लिया तुझे, पाई हर खुशी
चाहूँ बार-बार चढूँ तेरी पालकी

सुबह-शाम की ये प्यास बड़े काम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की
तेरे नाम की, हाँ, पिया तेरे ही नाम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की



Credits
Writer(s): S. D. Burman, Neeraj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link