Kab Aaoge

बहारें बीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

Hmm, बहारें बीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?
उम्मीदें रीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

तेरे बिन दिल ये प्यासा है
कब तलक यूँ तरसाओगे?
परिंदे लौटने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

अभी जो तुम चले आते
हवा संदल सी हो जाती
अभी जो तुम चले आते
हवा संदल सी हो जाती

कि दरिया रुख़ बदल लेता
घड़ी मखमल सी हो जाती
मुझे भी चैन मिल जाता
तबियत भी सँभल जाती

नज़ारे डूबने को हैं
बताओ ना कब आओगे?
उम्मीदें रीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

इन आँखों ने तेरी सूरत
कुछ इस तरह सँभाली है
इन आँखों ने तेरी सूरत
कुछ इस तरह सँभाली है

कि इनमें तुम अगर ना हो
तो दर्पण ख़ाली-ख़ाली है
बस तेरे आने भर से मेरी
ये हसरत ही मचल जाती

सभी अब पूछने को हैं
बताओ ना कब आओगे?
उम्मीदें रीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?



Credits
Writer(s): Vijay Akela, Anuj Garg
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link