Saathiyaa

साथिया, साथिया
पगले से दिल ने ये क्या किया?
चुन लिया, चुन लिया
तुझको दीवाने ने चुन लिया

दिल तो उड़ा-उड़ा रे आसमाँ में बादलों के संग
ये तो मचल-मचल के गा रहा है, सुन नई सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

ओ, अच्छी लगे दिल को मेरे हर तेरी बात रे
साया तेरा बनके चलूँ इतना है ख़ाब रे
काँधे पे सर रख के तेरे कट जाए रात रे
बीते ये दिन थामे तेरा हाथों में हाथ रे

ये क्या हुआ मुझे? मेरा ये दिल फिसल-फिसल गया
ये क्या हुआ मुझे? मेरा जहाँ बदल-बदल गया

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

ओ, नींदें नहीं, चैना नहीं, बदलूँ मैं करवटें
तारे गिनूँ या मैं गिनूँ चादर की सलवटें?
यादों में तू, ख़ाबों में तू, तेरी ही चाहतें
जाऊँ जिधर, ढूँढा करूँ तेरी ही आहटें

ये जो है दिल मेरा, ये दिल सुनो ना, कह रहा यही
वो भी क्या ज़िन्दगी, हाँ, ज़िन्दगी के जिसमें तू नहीं?

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

साथिया, साथिया
पगले से दिल ने ये क्या किया?
चुन लिया, चुन लिया
तुझको दीवाने ने चुन लिया

दिल तो उड़ा-उड़ा रे आसमाँ में बादलों के संग
ये तो मचल-मचल के गा रहा है, सुन नई सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना, ज़िद पे अड़ा



Credits
Writer(s): Swanand Kirkire
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link