Tera Mujhse - Aa Gale Lag Jaa / Soundtrack Version

तेरा मुझ से है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझ से है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना

तेरा मुझ से है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझ से है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई

धुआँ-धुआँथा वो समा
यहाँ-वहाँ जाने कहाँ
धुआँ-धुआँ था वो समा
यहाँ-वहाँ जाने कहाँ
तू और मैं कहीं मिले थे पहले
देखा तुझे तो दिल ने कहा
जाने तू या जाने ना

ओ माने तू या माने ना

तू भी रही मेरे लिए
मैं भी रहा तेरे लिए
तू भी रही मेरे लिए
मैं भी रहा तेरे लिए

पहले भी मैं तुझे बाहों में लेके
घुमा किया और झूमा किया

जाने तू या जाने ना
ओ माने तू या माने ना

देखो अभी खोना नहीं
कभी जुदा होना नहीं
देखो अभी खोना नहीं

कभी जुदा होना नहीं
अबके यूँ ही मिले रहेंगे दोनों
वादा रहा ये इस शाम का

जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना



Credits
Writer(s): R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link