Ram Nam Ras Peele Pyare

राम नाम रस पी ले, प्यारे
प्यास तेरी मिट जाएगी
राम नाम रस पी ले, प्यारे
प्यास तेरी मिट जाएगी
राम नाम रस पी ले, प्यारे

(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)
(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)

कितना भी गंगा जल पी ले, तू प्यासा ही रह जाएगा
प्यासे मन को कुछ भी दे-दे, शांति कभी ना दे पाएगा
(सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)
कितना भी गंगा जल पी ले, तू प्यासा ही रह जाएगा
प्यासे मन को कुछ भी दे-दे, शांति कभी ना दे पाएगा

राम नाम में डूब जा, प्यारे
शांति तुझे मिल जाएगी
राम नाम रस पी ले, प्यारे

(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)
(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)

जब तक राम से तू भागेगा, तब तक मुक्ति नहीं पाएगा
कुछ-ना-कुछ बनकर धरती पर बार-बार आए-जाएगा
(सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)
जब तक राम से तू भागेगा, तब तक मुक्ति नहीं पाएगा
कुछ-ना-कुछ बनकर धरती पर बार-बार आए-जाएगा

राम भजन में लग जा, प्यारे
मुक्ति तुझे मिल जाएगी
राम नाम रस पी ले, प्यारे
प्यास तेरी मिट जाएगी
राम नाम रस पी ले, प्यारे

(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)
(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)

(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)
(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)

(राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम)



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Bhavani Prasad Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link