Kabhi Tera Daman Na Chhodenge Hum

कभी तेरा दमन न छोड़ेंगे हम, हाय,
कभी तेरा दमन न छोड़ेंगे हम,
चाहे ज़माना करें लाखों सितम, हाँ,
चाहे ज़माना करें लाखों सितम, हाय,
कभी तेरा दमन न छोड़ेंगे हम, हाय,
कभी तेरा दमन न छोड़ेंगे हम,
सनम मेरी जन्नत है तेरे कदम हाय
सनम मेरी जन्नत है तेरे कदम हाय
कभी तेरा दमन न छोड़ेंगे हम, हाय,
कभी तेरा दमन

मोहब्बत के शोलों में जलता रहूंगा,
तेरा नाम लेके मैं चलता रहूंगा,
ठोकर भी खाके सम्भालता रहूंगा,
बड़े है मोहब्बत के हम पे करम, हाय
बड़े है मोहब्बत के हम पे करम, हाय
कभी तेरा दमन न छोड़ेंगे हम, हाय,
कभी तेरा दमन

देंगी सहारा जो तेरी निगाहे,
तो आसान होंगी मोहब्बत की राहे,
के मंज़िल है मेरी ये तेरी ही बाहें,
चले है सफ़र पे ये खाके कसम, हाँ,
चले है सफ़र पे ये खाके कसम, हाय,
कभी तेरा दमन न छोड़ेंगे हम, हाय
कभी तेरा दमन



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link