Nain Mila Kar Chain Churana

नैन मिला कर चैन चुराना किस का है ये काम?
नैन मिला कर चैन चुराना किस का है ये काम?
हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम
हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम
नैन मिला कर चैन चुराना किस का है ये काम?
अरे, हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम

वो आया तो खो गई ये सारी महफ़िल
वो आया तो खो गई ये सारी महफ़िल
देखा इस अंदाज़ से, सब खो बैठे दिल
थोड़ा सा वो मेहरबाँ, थोड़ा सा क़ातिल
थोड़ा सा वो मेहरबाँ, थोड़ा सा क़ातिल

वो जिसकी हर एक अदा पर लाखों हैं इल्ज़ाम
वो जिसकी हर एक अदा पर लाखों हैं इल्ज़ाम
हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम
नैन मिला कर चैन चुराना किस का है ये काम?
अरे, हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम

किसका ग़ुस्सा है भला, जिस पे आए प्यार
किसका ग़ुस्सा है भला, जिस पे आए प्यार
ऐसा दुश्मन हाय रे जिसको समझे यार
सोचो तो वो कौन है शर्मीला दिलदार
सोचो तो वो कौन है शर्मीला दिलदार

जिसकी मस्त नशीली नज़रें ऐसी जैसे जाम
जिसकी मस्त नशीली नज़रें ऐसी जैसे जाम
हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम
नैन मिला कर चैन चुराना किस का है ये काम?
हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम

जागी-जागी सी ज़रा, कुछ सोई-सोई
जागी-जागी सी ज़रा, कुछ सोई-सोई
आँखें भी उस शोख़ की हैं खोई-खोई
शोला है, वो फूल है या सपना कोई
शोला है, वो फूल है या सपना कोई

जिसकी ख़ातिर कोई भी हो सकता है बदनाम
जिसकी ख़ातिर कोई भी हो सकता है बदनाम
अरे, हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम
नैन मिला कर चैन चुराना किस का है ये काम?
हमसे पूछो, हमको पता है उस ज़ालिम का नाम



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link