Maalik Mere Hoton Pe Sab Ke

मालिक मेरे होंठों पे सब के
बस एक तेरा ही नाम
बस एक तेरा ही नाम

मालिक मेरे होंठों पे सब के
बस एक तेरा ही नाम
बस एक तेरा ही नाम

सब का मालिक बस एक तू है
सब हैं तेरे गुलाम
सब का मालिक बस एक तू है
सब हैं तेरे गुलाम
सब हैं तेरे गुलाम
सब हैं तेरे गुलाम

मालिक मेरे होंठों पे सब के
बस एक तेरा ही नाम
बस एक तेरा ही नाम

तू चाहे तो चले हवाएँ
मौसम आए, मौसम जाएँ
बदले दिन और रात
बदले दिन और रात

सूरज, चाँद, सितारे सारे
सूरज, चाँद, सितारे सारे
सब चलते हैं तेरे इशारे
करते हैं तुझको सलाम
सब हैं तेरे गुलाम

मालिक मेरे होंठों पे सब के
बस एक तेरा ही नाम
सब हैं तेरे गुलाम

आप किस मालिक की बात कर रहे हैं बाबा?
वो मालिक जो दुनिया बनाए
हमको जनम दे, हमको जिलाए
सब की लिखे तक़दीर
सब की लिखे तक़दीर

ये सारा संसार चलाना
ये सारा संसार चलाना
इसको बनाना, उसको मिटाना
है बस उसका ही काम
सब हैं उसी के गुलाम

मालिक मेरे होंठों पे सब के
बस एक तेरा ही नाम
सब हैं तेरे गुलाम

पर बाबा वो कौन है?
जो खुद को मेरा मालिक कहता है

होगा कोई मगरूर वो बंदा
अहंकार के नशे में अँधा
एक ज़ालिम इंसान
एक ज़ालिम इंसान

तू ना समझ है, दीवाना है
तूने किसे मालिक माना है?
तू है बड़ा नादान
तू है बड़ा नादान

मालिक तो है ऊपर वाला
मालिक तो है ऊपर वाला
वो सारे जग का रखवाला
सब हैं उसी के गुलाम
सब हैं उसी के गुलाम

मालिक मेरे होंठों पे सब के
बस एक तेरा ही नाम
बस एक तेरा ही नाम

सब का मालिक बस एक तू है
सब हैं तेरे गुलाम
सब हैं तेरे गुलाम
सब हैं तेरे गुलाम



Credits
Writer(s): Anjaan, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link