khudawand azeem baadshah

ख़ुदा-वंद, अज़ीम, बादशाह
ख़ुदा-वंद के हुज़ूर, आओ

ख़ुदा-वंद, अज़ीम, बादशाह
ख़ुदा-वंद के हुज़ूर, आओ
आओ, सारी दुनिया के लोगों
आज नया गीत गाओ

ख़ुदा-वंद का नाम मुबारक कहो (मुबारक, मुबारक)
उसकी नजात की ख़ुश-ख़बरी दो (हालेलुया, हालेलुया)

ख़ुदा-वंद का नाम मुबारक कहो
उसकी नजात की ख़ुश-ख़बरी दो
उसकी नाजात की ख़ुश-ख़बरी दो

ख़ुदा-वंद, अज़ीम, बादशाह
ख़ुदा-वंद के हुज़ूर, आओ
आओ, सारी दुनिया के लोगों
आज नया गीत गाओ

दुनिया में उसके जलाल का
लोगों में उसके हर काम का
दुनिया में उसके जलाल का
लोगों में उसके हर काम का

करो बयाँ, उसके गीत गाओ
करो बयाँ, उसके गीत गाओ
सबसे अज़ीम, वो सबसे बड़ा

जिसने आसमाँ बनाया
उसके हुज़ूर, आओ
आओ, सारी दुनिया के लोगों
आज नया गीत गाओ

ख़ुदा-वंद, अज़ीम, बादशाह
(ख़ुदा-वंद के हुज़ूर, आओ)

सज्दा करें पाक दिल से यहाँ
ज़िंदा क़ुर्बानी लाएँ यहाँ
सज्दा करें पाक दिल से यहाँ
ज़िंदा क़ुर्बानी लाएँ यहाँ

ख़ुश है आसमाँ, ज़मीं गीत गाए
ख़ुश है आसमाँ, ज़मीं गीत गाए
जंगलों के पेड़ भी गुनगुना रहे

क्यूँकि आजा रहा है वो
आज तुम ज़रूर आओ
आओ, सारी दुनिया के लोगों
आज नया गीत गाओ

ख़ुदा-वंद, अज़ीम, बादशाह
ख़ुदा-वंद के हुज़ूर, आओ

ख़ुदा-वंद का नाम मुबारक कहो (मुबारक, मुबारक)
उसकी नजात की ख़ुश-ख़बरी दो (हालेलुया, हालेलुया)

ख़ुदा-वंद का नाम मुबारक कहो
उसकी नजात की ख़ुश-ख़बरी दो
उसकी नजात की ख़ुश-ख़बरी दो

ख़ुदा-वंद, अज़ीम, बादशाह
ख़ुदा-वंद के हुज़ूर, आओ
आओ, सारी दुनिया के लोगों
आज नया गीत गाओ



Credits
Writer(s): Kant Anil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link