Zindagi Pehle Kahbi - Video Edit

ज़िंदगी पहले कभी इतनी हसीं कहाँ
रास्ते हैं सब वही, बदला है बस जहाँ
रात तो गुज़र गई है, आ गई सुबह
किस को ख़बर थी, ये हमें ले आएगी यहाँ

दिल में तमन्नाओं को लिए
चाहतों की ख़ातिर हम तो जिए
तन्हा अकेले चलते रहे
दिए ज़िंदगी के जलते रहे

हो-हो, ऐसे अचानक सब मिल गया
तूफ़ाँ को साहिल जैसे मिल गया

ज़िंदगी पहले कभी इतनी हसीं कहाँ
रास्ते हैं सब वही, बदला है बस जहाँ
रात तो गुज़र गई है, आ गई सुबह
किस को ख़बर थी, ये हमें ले आएगी यहाँ

हमने सुना था, अब ये जाने
ख़ुशियाँ तो ढूँढें बस बहाने
कितने हैं जाने, कितने अनजाने
कुछ खो गए सपने, कुछ हैं पाने

हो-हो, मुश्किल है सब कुछ समझ पाना
मानें या ना मानें, हमने माना

कुछ दूरियाँ, कुछ फ़ासले जीवन में हैं यहाँ
कोई दूर होकर पास है समझा कोई कहाँ
हर रंग में, हर रूप में देखा है ये जहाँ
अरमाँ है, बस सबको मिले, सब कुछ मिले यहाँ

ज़िंदगी पहले कभी इतनी हसीं कहाँ
रास्ते हैं सब वही, बदला है बस जहाँ
रात तो गुज़र गई है, आ गई सुबह
किस को ख़बर थी, ये हमें ले आएगी यहाँ



Credits
Writer(s): Vipin Mehra, Aslam Noor
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link