Chand Ka Tujh Ko Deedar

चाँद का तुझको दीदार हो जाएगा

हाँ, चाँद का तुझको दीदार हो जाएगा
मेरी बातों का एतबार हो जाएगा
इक नज़र देख ले मेरे महबूब को
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा

चाँद का तुझको दीदार हो जाएगा
मेरी बातों का एतबार हो जाएगा
इक नज़र देख ले मेरे महबूब को
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा

संग-ए-मरमर की मूरत सा तरशा बदन
वो जवानी के अंदाज़, वो बाँकपन

संग-ए-मरमर की मूरत सा तरशा बदन
वो जवानी के अंदाज़, वो बाँकपन
वो तिलस्मी नज़र, वो हया, वो झिझक
हुस्न ही हुस्न है सर से पाँओ तलक

'गर मोहब्बत गुनाह है तो, ऐ, हमनशीं
तेरा दिल भी गुनहगार हो जाएगा
तेरा दिल भी गुनहगार हो जाएगा

चाँद का तुझको दीदार हो जाएगा
मेरी बातों का एतबार हो जाएगा
इक नज़र देख ले मेरे महबूब को
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा

साज़-ए-दिल है वही, वो ही आवाज़ भी
ताज भी है वही, वो ही मुमताज़ भी

हाँ, साज़-ए-दिल है वही, वो ही आवाज़ भी
ताज भी है वही, वो ही मुमताज़ भी
वो तो अनमोल है, उसकी क़ीमत है क्या?
ये ज़माना, ज़माने की दौलत है क्या?

दो जहाँ भी मिलें उसके बदले अगर
मेरी जानिब से इंकार हो जाएगा
मेरी जानिब से इंकार हो जाएगा

चाँद का तुझको दीदार हो जाएगा
मेरी बातों का एतबार हो जाएगा
इक नज़र देख ले मेरे महबूब को
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा

ये जवानी मोहब्बत पे वारी ना थी
इस से पहले तो ये बेक़रारी ना थी

हाँ, ये जवानी मोहब्बत पे वारी ना थी
इस से पहले तो ये बेक़रारी ना थी
रात भर उसकी यादें सताती रहें
साँसें आती रहें, साँसें जाती रहें

किसको मालूम था ये कि उसके बिना
मेरा जीना ही दुश्वार हो जाएगा
मेरा जीना ही दुश्वार हो जाएगा

चाँद का तुझको दीदार हो जाएगा
मेरी बातों का एतबार हो जाएगा
इक नज़र देख ले मेरे महबूब को
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा

मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा
मैं तो मैं हूँ, तुझे प्यार हो जाएगा



Credits
Writer(s): Manoj Muntasheer, Ramlaxman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link