Kya Khata Thi Kyon

क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म
क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म

टूटे दिल की आँखें कहानी कह रही है
दर्द जुदाई का हर साँस सह रही है

क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म
क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म

पल-पल, अब तो हर पल याद दिलाए गुज़रा हुआ कल
पल-पल, अब तो हर पल याद दिलाए गुज़रा हुआ कल
हलचल, दिल की ये हलचल मुझको बनाए, हाए, रे, पागल

जो नज़र थी प्यार की, वो नज़र किधर गई?
ऐसा लग रहा है मेरी ज़िंदगी उजड़ गई

क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म
क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म

आए, घिर-घिर आए दर्द के बादल, ग़म के साए (hmm, hmm)
आए, घिर-घिर आए दर्द के बादल, ग़म के साए
जाए, जान ये जाए, याद जो तेरी मुझको आए

मेरी दिल की हर ख़ुशी मुझसे तो बिछड़ गई
प्यार के नसीब पे जो बिजली आके पड़ गई

क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म
क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म

टूटे दिल की आँखें कहानी कह रही है
दर्द जुदाई का हर साँस सह रही है

क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म
क्या ख़ता थी, क्यूँ हुए जुदा, सनम?
माँगी थी ख़ुशियाँ, मिले रिहा-ए-ग़म



Credits
Writer(s): Ramlaxman, Bhairav Arun
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link