Chhun Chhun Baje Payal

हो
हो हो हो हो हो हो
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार
जाने मेरा जिया करे किसका इंतज़ार
इसी को तो कहते हैं जवानी की बहार
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार
जाने मेरा जिया करे किसका इंतज़ार
इसी को तो कहते हैं जवानी की बहार
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार

आई बहार करके सोलह सिंगार
आई बहार करके सोलह सिंगार
लाया खुर्शीद देखो किरणों के हार
आई बहार करके सोलह सिंगार
हवा है बेक़रार
फूलों से बार बार
करती है प्यार
झुकी झुकी जाये देखो फूलों की कतार
ओ हो हो हो
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार
जाने मेरा जिया करे किसका इंतज़ार
इसी को तो कहते हैं जवानी की बहार
ओ हो हो हो
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार

ठहरो हुज़ूर ऐसी जल्दी है क्या
ठहरो हुज़ूर ऐसी जल्दी है क्या
उड़ते हैं आप जैसे चंचल हवा आ
ठहरो हुज़ूर ऐसी जल्दी है क्या
वाह रे ये शान बान
सीने को तान तान
अकडे जवान
पोंछो जी पसीना ये रूमाल है सरकार
ओ हो हो हो
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार
जाने मेरा जिया करे किसका इंतज़ार
इसी को तो कहते हैं जवानी की बहार
ओ हो हो हो
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार
जाने मेरा जिया करे किसका इंतज़ार
इसी को तो कहते हैं जवानी की बहार
ओ हो हो हो
बाजे पायल छुन छुन
हो के बेकरार



Credits
Writer(s): Rashid Attre
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link