Aa Bhi Jao Zindagi Kam Hai

आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है

वादा कर के ये कौन आया नहीं
वादा कर के ये कौन आया नहीं
वादा कर के ये कौन आया नहीं

शहर में आज रोशनी कम है
शहर में आज रोशनी कम है
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है

जाने क्या हो गया है मौसम को
जाने क्या हो गया है मौसम को
जाने क्या हो गया है मौसम को

धूप ज़्यादा है, चाँदनी कम है
धूप ज़्यादा है, चाँदनी कम है
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है

आईना देख कर ख़याल आया
आईना देख कर ख़याल आया
आईना देख कर ख़याल आया

"आजकल उनकी दोस्ती कम है
आजकल उनकी दोस्ती कम है"
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है

तेरे दम से ही मैं मुकम्मल हूँ
तेरे दम से ही मैं मुकम्मल हूँ
तेरे दम से ही मैं मुकम्मल हूँ

बिन तेरे तेरी यामिनी कम है
बिन तेरे तेरी यामिनी कम है
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है

तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
आ भी जाओ कि ज़िंदगी कम है
ज़िंदगी कम है, ज़िंदगी कम है



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Yamini Dass
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link