Khelne Ke Vaaste

खेलने के वास्ते अब दिल किसी का चाहिए
खेलने के वास्ते अब दिल किसी का चाहिए
उम्र ऐसी है कि तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते...

मुझको कहिए, हाथ में मेहँदी लगाना है अगर
मुझको कहिए, हाथ में मेहँदी लगाना है अगर

ख़ून-ए-दिल दूँ या कि फिर ख़ून-ए-तमन्ना चाहिए?
ख़ून-ए-दिल दूँ या कि फिर ख़ून-ए-तमन्ना चाहिए?
उम्र ऐसी है कि तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते...

बज़्म में आओ किसी दिन कर के तुम १६ सिंगार
बज़्म में आओ किसी दिन कर के तुम १६ सिंगार

इक क़यामत वक़्त से पहले भी आना चाहिए
इक क़यामत वक़्त से पहले भी आना चाहिए
उम्र ऐसी है कि तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते...

तुम कहो तो मर भी जाऊँ मैं, मगर इक शर्त है
तुम कहो तो मर भी जाऊँ मैं, मगर इक शर्त है

बस कफ़न के वास्ते आँचल तुम्हारा चाहिए
बस कफ़न के वास्ते आँचल तुम्हारा चाहिए
उम्र ऐसी है कि तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते...

कल तलक था दिल ज़रूरी राह-ए-उल्फ़त में, मुराद
कल तलक था दिल ज़रूरी राह-ए-उल्फ़त में, मुराद

आज के इस दौर में चाँदी-ओ-सोना चाहिए
आज के इस दौर में चाँदी-ओ-सोना चाहिए
उम्र ऐसी है कि तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते अब दिल किसी का चाहिए
उम्र ऐसी है कि तुमको इक खिलौना चाहिए

खेलने के वास्ते...
खेलने के वास्ते...
खेलने के वास्ते...



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Murad Lucknowi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link