Rut Aaj Suhani Hai

ओ, रुत आज सुहानी है, फूलों पे जवानी है
मेरे प्यार, चले आओ, दिलदार, चले आओ
ओ, रुत आज सुहानी है, फूलों पे जवानी है
मेरे प्यार, चले आओ, दिलदार, चले आओ

महकी हैं फ़िज़ाएँ भी, महकी हैं हवाएँ भी
महकी हैं फ़िज़ाएँ भी, हो, महकी हैं हवाएँ भी
लो झूम के घिर आई रंगीं घटाएँ भी
लो झूम के घिर आई रंगीं घटाएँ भी

तन्हा हैं हम, है तन्हाई
मेरे प्यार, चले आओ, दिलदार, चले आओ
हो, रुत आज सुहानी है, फूलों पे जवानी है
मेरे प्यार, चले आओ, दिलदार, चले आओ

कजरा ना लगाऊँ मैं, गजरा ना सजाऊँ मैं
कजरा ना लगाऊँ मैं, हो, गजरा ना सजाऊँ मैं
तुम बिन, ओ, मोरे सजना, मेहँदी ना रचाऊँ मैं
तुम बिन, ओ, मोरे सजना, मेहँदी ना रचाऊँ मैं

मेरे ख़्वाबों की दुनिया के
सिंगार, चले आओ, दिलदार, चले आओ
हो, रुत आज सुहानी है, फूलों पे जवानी है
मेरे प्यार, चले आओ, दिलदार, चले आओ

हम तुम में खो जाएँ, हम तुम में खो जाएँ
हम तुम में खो जाएँ, हम तुम में खो जाएँ
एक-दूसरे के दोनों हम-तुम बस हो जाएँ
एक-दूसरे के दोनों हम-तुम बस हो जाएँ

मेरे गीतों की दुनिया के
सरताज, चले आओ, दिलदार, चले आओ
रुत आज सुहानी है, फूलों पे जवानी है
मेरे प्यार, चले आओ, दिलदार, चले आओ



Credits
Writer(s): Raghunath Seth, Prabha Mathur
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link